बांग्लादेश में ब्लास्ट, 14 लोगों की मौत 100 से अधिक घायल

जिस इमारत में धमाका हुआ उसके Ground Floor पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और बगल वाली इमारत में BRAC बैंक की एक शाखा स्थित है।

News Aroma Media
2 Min Read

ढाका: बांग्लादेश के ढाका में मंगलवार को सात मंजिला एक इमारत में हुए धमाके (Bangladesh Blast) में 14 लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि राहत एवं बचाव अभियान (Relief and Rescue Operations) जारी है।

बांग्लादेश में ब्लास्ट, 14 लोगों की मौत 100 से अधिक घायल-Blast in Bangladesh, 14 killed, more than 100 injured

शाम करीब चार बजकर 50 मिनट धमाका हुआ

जानकारी के अनुसार फायर सर्विस कंट्रोल रूम (Fire Service Control Room) को शाम करीब चार बजकर 50 मिनट पर धमाके के बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

इन तमाम लोगों का अस्पताल की आपातकालीन इकाई में इलाज चल रहा है। रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) की बम निरोधक इकाई घटनास्थल पर इमारतों का निरीक्षण करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बांग्लादेश में ब्लास्ट, 14 लोगों की मौत 100 से अधिक घायल-Blast in Bangladesh, 14 killed, more than 100 injured

 धमाके की वजह से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं

जिस इमारत में धमाका हुआ उसके Ground Floor पर सैनिटरी उत्पादों के लिए कई स्टोर हैं और बगल वाली इमारत में BRAC बैंक की एक शाखा स्थित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाके की वजह से बैंक की कांच की दीवारें टूट गईं और सड़क के दूसरी ओर मौजूद एक बस भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इससे पहले शनिवार को बांग्लादेश के चटोग्राम के पास स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) में धमाके के बाद भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

बांग्लादेश में ब्लास्ट, 14 लोगों की मौत 100 से अधिक घायल-Blast in Bangladesh, 14 killed, more than 100 injured

स्थानीय लोगों ने बताया था कि चट्टोग्राम के सीताकुंडा उपजिला के केशवपुर इलाके में शाम करीब साढ़े चार बजे ऑक्सीजन प्लांट में तेज आवाज सुनी गई जिसके बाद आग लग गई। इस दौरान दमकल की 09 गाड़ियां आग (Fire) बुझाने में जुटी थीं।

Share This Article