नई दिल्ली: भारत में बीएमडब्ल्यू BMW 3 सीरीज ग्रान लीम्यूसाइन लॉन्च हो गई है।
इसके बेस वेरिएंट 330 एलआई लक्जरी लाइन वेरिएंट की कंपनी ने शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 51.50 लाख रुपये रखी है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट 330 एलआई एम स्पाेर्टस ट्रिम पर 53.90 लाख रुपये तक जाती है।
भारतीय बाजार में इसके 320 एलडी लक्जरी लाइन डीजल ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 52.50 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू BMW 3 सीरीज में यह एक लंबी व्हीबेस वाली सिडान है, जो 3 सीरीज जीटी की जगह लेगी।
बता दें कि स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कंपनी ने इसकी लंबाई 110 मिलीमीटर, ऊंचाई 110 मिलीमीटर और व्हीलबेस को 110 मिलीमीटर बढ़ाया है।
बीएमडब्ल्यू BMW 3 सीरीज जीएल की डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 4,819 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,827 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,463 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,961 मिलीमीटर है।