कुड़मी को ST दर्जा देने के लिए आंदोलन कर रहे AJSU विधायक लंबोदर महतो अरेस्ट

आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से गोमो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के ऐलान के बाद गोमो में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: AJSU के गोमिया विधायक लंबोदर महतो (Gomia MLA Lambodar Mahato) को कुड़मी को ST का दर्जा देने के लिए आंदोलनरत करते सिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि उन्हें सिल्ली थाना में रखा गया है।

समर्थकों के साथ बैठे हैं थाने में

लंबोदर महतो का कहना है कि रेल रोको अभियान (Rail Roko Campaign) के दौरान सिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। सिल्ली थाना में अपने समर्थको के साथ बैठे हैं।

धनबाद भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द

आदिवासी कुड़मी समाज (Tribal Kudmi Society) की ओर से गोमो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने के ऐलान के बाद गोमो में अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

उपमंडल अधिकारी उदय रजक ने बताया कि पूरे गोमो इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रांची रेल मंडल ने धनबाद-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन को भी रद्द कर दिया है।

Share This Article