बोकारो के कई गांवों में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर फैला दी दहशत, पुलिस ने…

0
10
Bokaro CPI Maoists spread terror by pasting posters in many villages
#image_title
Advertisement

बोकारो : 19 सितंबर की रात को भाकपा माओवादियों ने गोमिया प्रखंड (Gomia Block) के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई गांव में पोस्टरबाजी कर ग्रामीणों में दहशत फैला दी।

गौरतलब हो कि 21 सितंबर को भाकपा माओवादी संगठन का स्थापना दिवस (Foundation Day of Maoist Organization) है।

इसी लिए जगह-जगह पोस्टबाजी कर स्थापना दिवस को सफल बनाने में माओवादी लगे हैं।
बहरहाल पुलिस चिपकाए गए पोस्ट को उखाड़ने में लगी है। वहीं क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पुराने दिनों की याद ताजा हो गई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टर गिराने की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।

चतराचट्टी थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी की

बता दें कि एक दिन पहले लालपनिया थाना क्षेत्र के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ललपनिया मुख्य बाजार (Lalpania Main Market) में करीब 8 पोस्टर चिपका कर सनसनी फैला दी थी।