बोकारो में दिहाड़ी मजदूर ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

0
17
SUICIDE FANSI
Advertisement

बोकारो: चास मुफस्सिल थाना इलाके के गोपालपुर गांव में एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान (Suicide) दे दी। बता दें कि मृतक बीते 2 दिनों से शराब का अत्यधिक सेवन (Excessive Consumption) कर रहा था और काम पर भी नहीं गया था।

मृतक का परिचय

गोपालपुर गांव निवासी सुरेश बाउरी (Suresh Baori) (40) पेशे से दिहाड़ी मजदूर था। मृतक की पत्नी जोशना देवी ने बताया कि सुरेश शाम को गांव से घूम कर लौटा और अपने कमरे में चला गया। रात में भोजन के लिए बुलाने कमरे में गई तो रस्सी के सहारे लटकता मिला।

स्थानीय लोगों ने लाश को फंदे से उतारा

स्थानीय लोगों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने सुचना पाकर शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।