बोकारो : बुधवार को डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर यानी उप विकास आयुक्त (DDC) कीर्तीश्री जी (Kirtishree ji) ने जिले में संचालित जलछाजन परियोजनाओं के तहत क्रियान्वित झारखंड जलछाजन योजना (JJY) व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY 2.0) की प्रगति कार्य की समीक्षा की।
जेजेवाई की प्रोजेक्ट क्रियान्वयन एजेंसी (PIA) समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट, रांची व PMKSY 2.0 के प्रोजेक्ट क्रियान्वयन एजेंसी, जिला मत्स्य पदाधिकारी को DPR के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुरूप योजना कार्य पूरा कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया। बैठक में संबंधित परियोजना के प्रोजेक्ट क्रियान्वयन एजेंसी (Project Implementation Agency) के अधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
31 अगस्त तक पूरा करना है शेष काम
दोनों परियोजनाओं की प्रोजेक्ट क्रियान्वयन एजेंसी को DDC ने नेशनल रिसोर्स मैनेजमेंट के तहत ट्रेंच कम बंड, वाटर ऑब्जर्वेशन ट्रेंच, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, SCT आदि का कार्य आगामी 31 अगस्त तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
झारखंड जल छाजन परियोजना के तहत Livelihood के तहत बत्तख पालन, सुकर पालन व बकरी पालन से संबंधित लाभुकों को वितरण कार्य JSLPS के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। खेत तालाबों की योजनाओं को आगामी 20 अगस्त तक कंप्लीट कराने का निर्देश दिया गया।