बोकारो: बोकारो थर्मल और गोमिया रेलवे स्टेशन (Thermal and Gumia Railway Station) के बीच स्वांग वाशरी के पास रेलवे पटरी से एक महिला का शव (Women Death Body) बरामद हुआ।
घटना की सुचना मिलते ही गोमिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
1 वर्ष पहले बेटी की मौत
बता दें कि बीते 1 वर्ष से महिला मायके में रह रही थी। एक साल पहले उसने अपनी बेटी को खोया था। जिसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति काफी बिगड़ गई थी। पति से विवाद के कारण महिला मायके में रह रही थी।
महिला की पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी गांव के दुलारचंद यादव की पत्नी वीणा देवी (45) के रूप में हुई है।
सुबह से लापता थी महिला
वीणा देवी सुबह से अपने घर से लापता थी। परिजनों की तलाश पर मालूम चला की रेलवे ट्रैक पर एक महिला की लाश मिली है।
जहां पहुंचने पर उन्होंने शव की पहचान वीणा देवी के रूप में की। वहीं पुलिस ने मामले में परिजनों का बयान लिया है। और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) का इंतज़ार है।