बोकारो : कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
30
Abhishek Murmu
Advertisement

बोकारो: बेरमो अनुमंडल के IEL थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हरा गांव में बुधवार को एक युवक का शव (Dead Body) फांसी के फंदे से झूलता मिला।

घटना की जानकारी तब हुई जब उसकी चाची खाना देने के लिए उसके कमरे में गयी। युवक की पहचान रामजी मुर्मू के बेटे Abhishek Murmu  (20) के रूप में हुई है।

परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत आईइएल थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल (Charge Team Force) के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए तेनुघाट भेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।

पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा गया,घटना के संबंध में बताया जाता है कि अभिषेक मुर्मू हर दिन की तरह अपने कमरे में था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया

सुबह जब उसकी चाची उसे खाना देने के लिए उसके कमरे में गयी तो देखा कि अभिषेक फंदे पर झूल रहा है।

उसकी चाची ने हल्ला करने पर आसपास के लोगों को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी। Police ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।