बोकारो में हाथियों ने 19 घरों को ध्वस्त किया

उसी क्रम में हाथियों ने कुल 19 कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, इसी के साथ घरों में रखा अनाज भी चटकर गए

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जंगली हाथियों का उत्पात (Wild Elephant Attack) थम नहीं रहा। बता दें कि पोखरिया पंचायत के वनखेतवा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।

उसी क्रम में हाथियों ने कुल 19 कच्चे घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी के साथ घरों में रखा अनाज भी चटकर गए।

साथ ही उनकी फसलों को भी रौंद दिया। पिछले तीन दिन से 32 हाथियों का झुंड इलाके में उत्पात मचा रहा है।

Share This Article