BOKARO : विधवा महिला की झोपड़ी नुमा होटल में लगी आग, समान सहित पूरा होटल जलकर राख

0
21
Fire
Advertisement

बोकारो: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो रेलवे गेट ओवरब्रिज के नीचे विधवा महिला (Widow Woman) की झोपड़ी नुमा होटल में बुधवार की देर रात आग (Fire) लग गयी।

आग लगने से होटल में रखे सभी समान सहित पूरा होटल जलकर राख हो गया। वहीं पास में रखे 40KB का जेरनेटर (Generator) भी जल गया।

80 हजार रुपए का हुआ नुकसान

विधवा महिला मालती देवी ने बताया कि देर रात को दुकान बंद कर वह रेलवे लाइन (Railway Line) के पास स्थित अपने घर चली गयी थी। तड़के सुबह 4:30 बजे मालती देवी का बेटा राहुल ने आग की लपटें देखी।

आग की लपटे देखते ही राहुल ने शोर मचाया और आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। मालती देवी ने कहा कि किसी व्यक्ति ने दुश्मनी से मेरे होटल में आग लगा दी है।

होटल में आग लगने से करीब 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वह पिछले कई सालों से यह Hotel  चलाती थी और इसी से गुजारा करती थी।