बोकारो में नकाबपोश चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर की चेन छिनतई की कोशिश, घर पर अकेली थी महिला

0
25
Advertisement

बोकारो: बोकारो इस्पात नगरी के सेक्टर-4 डी इलाके में महिला को घर पर अकेला पाकर नकाबपोश बदमाशों (Masked Thieves ) ने दिनदहाड़े घर चेन छिनतई (Chain snatching) की कोशिश की है। लेकिन महिला की समझदारी से चोरों के मंसूबे पर पानी फिर गया।

महिला घर पर अकेली

घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। उसके पति ड्यूटी गए हुए थे और बच्चे स्कूल जा चुके थे। महिला का आवास ब्लॉक (Housing Block) के फर्स्ट फ्लोर में है। घटना के बाद महिला बुरी तरह डर गई है।

महिला की समझदारी काम आई

महिला द्वारा शोर मचाने के कारण बदमाशों को वहां से भागना पड़ गया । घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब हुई है।