झारखंड

बोकारो पुलिस ने कोजी स्वीट्स फायरिंग मामले में चार को किया गिरफ्तार

बोकारो: पुलिस ने कोजी स्वीट्स फायरिंग मामले (Cozy Sweets Firing Case) में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

बोकारो SP चंदन झा (Bokaro SP Chandan Jha) ने पत्रकार वार्ता में बताया कि SIT की टीम ने 15 अप्रैल की रात सेक्टर चार स्थित कोजी स्वीट्स में 9 राउंड फायरिंग (Firing) कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को देसी कार्बाइन, देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने एक हत्याकांड में फरार चल रहे कौशल बिहारी, उसके सहयोगी गौरव तिवारी, अमित महली और जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम उर्फ़ बबलू किलो (Bablu Kilo) को गिरफ्तार किया है।

रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया

बोकारो एसपी के मुताबिक जमीन कारोबारी आशुतोष गौतम (Ashutosh Gautam) कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए फरार अभियुक्त कौशल बिहारी के साथ मिलकर बोकारो में अपराधियों का नया गैंग बनाना चाह रहा था।

अपराधी कौशल बिहारी (Kaushal Bihari) ने शहर में रंगदारी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। इसके सहयोगी गौरव तिवारी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए कोजी स्वीट्स के मालिक से 10 लाख की रंगदारी की मांग की थी।

एसपी चंदन झा ने बताया कि कौशल बिहारी BAS सिटी थाना क्षेत्र में हुए राजकुमार सिंह हत्याकांड (Rajkumar Singh Murder Case) में मुख्य आरोपित है और वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker