बोकारो: चास थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में शुक्रवार को हत्या के आरोपी सनोज सिंह (Sanoj Singh) के घर पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तेहार (Advertisements) चिपकाया।
इस बाबत चास थाना के दारोगा अजय उपाध्याय ने बताया कि आरोपित सनोज सिंह ने दो महीने पूर्व विष्णु शर्मा की हत्या (Murder of Vishnu Sharma) कर दी थी।
पुलिस आत्मसमर्पण के लिए उसे 25 दिनों का वक्त दिया
पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन वह फरार है। पुलिस आत्मसमर्पण के लिए उसे 25 दिनों का वक्त दिया है। चास थाना में कांड संख्या 288/23 दर्ज है।