झारखंड में यहां जंगल में बन रही थी Porn Movie, ग्रामीणों ने महिला को पकड़ा, फिर…

0
22
bokaro porn film shooting
Advertisement

बोकारो: बोकारो (Bokaro) जिले के बेरमो खासमहल (Bermo Khasmahal) जंगल में पोर्न फिल्म (Porn Movie) बनाने का मामला सामने आया है। लोगों को इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में हडकंप मच गया।

इसका खुलासा तब हुआ जब कुछ स्थानीय ग्रामीण (Local Villager) जंगल मवेशी चराने गए थे।

ग्रामीणों को आता देख मोबाइल से फिल्म बना (Making Mobile Movies) रहे तीन -लोग बाइक से फरार हो गए। महिला (Woman) को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

bokaro porn film shooting

नशे में महिला Porn Movie कर रही थी शूट

बताया जाता है कि खासमहल जंगल (Khasmahal Jungle) में तीन लोग व एक महिला सारी तैयारी के साथ पोर्न फिल्म (Porn Movie) शूट कर रहे थे। तभी मवेशी चराते चरवाहे पहुंच गए। और जब यह देखा तो हो-हल्ला कर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया।

यह देख पोर्न फिल्म (Porn Movie) की शूटिंग कर रहे तीनों पुरुष भाग गए परंतु महिला (Woman) नहीं भाग सकी।

bokaro porn film shooting

महिला ने गले में काफी जेवर भी पहने हुए थे। जहां पोर्न फिल्म (Porn Movie) बन रही थी, वहां अंग्रेजी शराब की कई बोतलें भी मिली है। महिला खुद शराब के नशे (Intoxicated) में धुत्त लग रही थी।

bokaro porn film shooting

बोकारो के युवक विधवा महिला के साथ बना रहे थे Porn Movie

महिला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के आरमो की रहने वाली है और विधवा (Widow) है। और यहां पहले भी इस तरह की कई रील की जा चुकी है। उसने बताया कि जो तीनों पुरुष भागे वे बोकारो थर्मल में ही रहते हैं और DVC के सप्लाई वर्कर हैं। वैसे एक पुरुष बगोदर थाना क्षेत्रे के बेको गांव का, दूसरा पुरुष पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोनियाटो व तीसरा भी इसी थाना क्षेत्र के बरई का मूल निवासी है।

महिला (Woman) को बाद में ग्रामीणों (Villagers) ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। हालांकि बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने कहा कि उनको कोई जानकारी नहीं है।