बोकारो: गोमिया (Gomia) से 3 दिनों पूर्व एक युवती लापता हो गई थी। आज लापता युवती (Missing Girl) 3 दिनों के बाद वापस अपने घर लौट आई है। युवती के लौटने से जहां उसके परिजन खुश हैं वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
युवती दे रही है कई अनसुलझें बयान
थाना प्रभारी राजेश रंजन (Rajesh Ranjan) ने बताया कि युवती सोमवार की दोपहर को अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह गोमिया स्टेशन (Gomiya Station) पर है।
परिवार के लोग भागे-भागे वहां पहुंचे और उसे घर ले गए। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। गोमिया पुलिस मंगलवार को न्यायालय (Court) में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण (Health Test) कराया। युवती के स्वस्थ होने की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि युवती ने कई अनसुलझा बयान दिया है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही मामले को उजागर करेगी कि पूरा मामला क्या है।
हुई थी 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग
बता दें कि पिछले 30 दिसंबर की शाम को गोमिया चौक (Gomia Chowk) से उक्त युवती अचानक लापता हो गई थी। रात के करीब 9 बजे युवती के मोबाइल नंबर से उसके पिता को अनजान व्यक्ति का फोन आया और 15 लाख रुपये की फिरौती (Ransom) मांगी गई।
पिता ने तत्काल गोमिया थाना में लिखित शिकायत की। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू की।
लेकिन जिस नाटकीय ढंग से युवती 2 दिसंबर की दोपहर लौटी है, उससे परिवार और पुलिस प्रशासन (Police Administration) भी हैरान है।