पिता ने डांस क्लास जाने से किया माना, तो नाबालिग बेटी ने उठाया ये खौफ़नाक कदम

0
12
FEMALE-SUICIDE
Advertisement

बोकारो: करगली बाजार कॉलोनी के CCL के क्वार्टर में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

बता दें पुलिस को सुचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया।

क्यों की आत्महत्या

मृतका का परिचय CCL कर्मी सनत गिरि की पुत्री शिवानी कुमारी (16) के रूप में हुआ है। शिवानी के पिता ने उसे डांस क्लास जाने से मना कर दिया था।

जिससे आवेश में आकर उसने पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की भनक परिजनों को लगते ही वे उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए।

लेकिन तबतक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।