विदेश

बोला टीनूबू होंगे नाइजीरिया के अगले राष्ट्रपति

नाइजीरिया: अफ्रीका (Africa) की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) और सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया (Nigeria) के अगले राष्ट्रपति सत्तारूढ़ पार्टी ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस (APC) के बोला टीनूबू (Bola Tinubu) होंगे।

राष्ट्रपति पद के लिए 25 फरवरी को हुए चुनाव में उन्हें निर्वाचित (Elected) घोषित किया गया है। इस चुनाव में कुल 18 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई।

मुख्य मुकाबला APC के बोला टीनूबू, मुख्य विपक्षी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के अतीकु अबुबकर और लेबर पार्टी (Labor Party) के पीटर ओबी के बीच रहा।

इस चुनाव में सुरक्षा, तेल चोरी और बढ़ती महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा रहा।

नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश

राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी इस बार चुनाव में शामिल नहीं हुए। मई में वो संवैधानिक तौर पर अपने दो कार्यकाल पूरा कर लेंगे।

इस चुनाव में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (House of Representatives) के लिए नए सीनेटर (New Senator) और सदस्यों का भी चुनाव हुआ है। 11 मार्च को नाइजीरिया के 36 में से 28 राज्यों के राज्यपाल के लिए भी चुनाव होना है।

नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है। पश्चिम अफ्रीका (West Africa) में इस्लामी विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में वह पश्चिमी देशों का प्रमुख सहयोगी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker