रांची: अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ रांची के ST/SC थाने में केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने मामला दर्ज कराया है।
अजय तिर्की ने कहा कि राखी सावंत ने आदिवासी महिलाओं का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें राखी सावंत खुद के लुक को आदिवासी लुक बता रही है। साथ ही अश्लील हरकत करती दिख रही है। राखी के इस हरकत से आदिवासी समाज को ठेस पहुंचा है।
पीछे का कारण जानेंगे तो और भी हैरान रह जायेंगे
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर राखी ने ऐसा क्या किया जो उनपर मुक’दमा दर्ज हो गया। तो जब आप इसके पीछे का कारण जानेंगे तो और भी हैरान रह जायेंगे।
जी हां राखी सावंत अब अपने एक अनोखे अंदाज को लेकर विवा’दों में घि’रती नजर आ रही हैं। हालांकि वैसे तो यह सब राखी के लिए बेहद आम सा लगता है क्योंकि वह तो खुद ही लोगों से पं’गा लिया करती हैं और अक्सर अपने अनोखे ड्रेस और बयान के कारन ख़बरों में रहती हैं।
लेकिन इस बार तो राखी सावंत मुश्किल में फंस गई हैं। मामला इतना बढ़ गया है कि रांची के एसटी-एससी थाना में उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दिया गया है।
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1516768846958383104?s=20&t=4AsZQQNQRvTCk1xsTEFP_w
राखी ने बेली डांस की एक पोशाक पहनी और आदिवासी ड्रेस बताकर अ’श्ली’लता की
यह मामला केंद्रीय सरना समिति ने दर्ज कराया है, जिनका कहना है कि राखी ने बेली डांस की एक पोशाक पहनी और आदिवासी ड्रेस बताकर अ’श्ली’लता की। उन्होंने इस ड्रेस के बारे में बताते हुए कुछ मूव्स भी किए।
तो राखी पर मुक’द’मा दर्ज होने के पीछे की वजह है उनकी ड्रेस। जी हां हाल ही में उन्होंने एक ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर उसका वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद देखते ही देखते वह वायरल हुआ और उसके साथ ही राखी पर केस दर्ज हो गया।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने आउटफिट की तुलना ट्रा’इ’बल लुक से करती नजर आई थीं। इस लुक के लिए राखी सावंत ट्रोल्स के निशाने पर भी आई थीं।
राखी सावंत का नया गाना ‘मेरे वरगा’ रिलीज होने वाला है
दरअसल, राखी सावंत का नया गाना ‘मेरे वरगा’ रिलीज होने वाला है। इस गाने को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत ने अपनी ड्रेस को ‘आदिवासी आउटफिट’ बताया था।
न्यू’ड कलर की मल्टी लेयर्ड मिनी स्कर्ट, स्टोन स्टडेड बि’कि’नी टॉप और सिर पर फेदर्स से लैस हेवी मुकुट लगाए खड़ी राखी सावंत नजर आई थीं।
अपने इस लुक में डांस करते हुए कहा था कि यह मेरा ‘ट्राइ’बल लुक’ है। इसी बात और उनके वायरल वीडियो पर केंद्रीय सरना समिति ने आ’पत्ति दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि अपनी पोषाक को आदिवासी बताकर राखी आदिवासी संस्कृति का अप’मान कर रही हैं।
अब यह मामला सोशल मीडिया पर भी हर तरफ चर्चा में है और लोग भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि इसपर राखी क्या जवाब देती हैं।



