रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को बुधवार को ईनाडु ग्रुप (Eenadu Group) के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान को सामने लाने के लिए प्रकाशित पुस्तक “इम्मोर्टल सागा-इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम” (Immortal Saga – India’s Struggle for Freedom) की प्रति (कॉपी) रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव की तरफ से राजेश कुमार सिंह ने सप्रेम भेंट की।
उन्हें बताया गया कि इसमें एक स्वाभिमानी आदिवासी और बिरसा मुंडा (Self-respecting tribal and Birsa Munda) की कहानी ‘पृथ्वी पर भगवान’ शीर्षक के साथ भगवान बिरसा मुंडा और जयपाल सिंह मुंडा के संघर्ष का वर्णन पुस्तक में है। मुख्यमंत्री ने ईनाडु ग्रुप (Eenadu Group) के इस पहल की तारीफ की।