रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash)ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला बोला है। प्रकाश ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अपने साथी झामुमो से कुर्सी के लिये त्याग बलिदान की बात कर रही है।
लेकिन झारखंड को लूटने और लुटवाने में दोनों पार्टियां शामिल हैं। अच्छा तो होता कि कांग्रेस झारखंड में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये त्याग बलिदान की बात करती।
महिलाओं की सुरक्षा के लिये चिंता व्यक्त करती, किसानों की ऋण माफी के लिये मुख्यमंत्री पर दबाव बनाती तो जनता उनकी सराहना करती लेकिन Congress का कभी भी जनमुद्दों के समाधान से नाता नहीं रहा।
कांग्रेस केवल कुर्सी और पद के लिये दबाव बनाती है
कांग्रेस जब भी सरकार पर दबाव बनाती है तो केवल कुर्सी और पद के लिये।उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी कांग्रेस ने बोर्ड निगम, 20 सूत्री कमिटी में स्थान पाने के लिये मुख्यमंत्री पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।
ऐसे भी कांग्रेस और झामुमो (JMM) का पुराना रिश्ता त्याग और बलिदान का नहीं बल्कि मोलभाव का ही रहा है। प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस अपनी डूबती नैया को बचाये, देश की चिंता प्रधानमंत्री कर रहे क्योंकि जनता ने उनपर भरोसा किया है।