मुंबई: आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को Netflix पर रिलीज होने वाली है।
लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले Social Media पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस (Lead Actress) आलिया भट्ट के Boycott की मांग उठ रही है और Twitter पर बॉयकॉट (Boycott) आलिया भट्ट ट्रेंड हो रहा है।
दरअसल हाल ही में इस फिल्म का Trailer Release हुआ था, जिसमें आलिया भट्ट के शौहर हमजा शेख का किरदार निभा रहे अभिनेता विजय वर्मा कहते नजर आते हैं, ‘ ‘मैं अपनी बीवी से बेहद मोहब्बत करता हूं, लेकिन उसे छोड़कर जा रहा हूं।’ उसके बाद नजर आती हैं आलिया भट्ट।
लाल ड्रेस में और Red Lipstick लगाती हुईं
लाल ड्रेस में और Red Lipstick लगाती हुईं वह पति का इंतजार करती हैं और इंतजार अधूरा रहता है।
इसके बाद वह पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराती हैं, Police स्टेशन के चक्कर काटती हैं और फिर अपना अंदाज बदलती हैं।
आखिरकार पति उनकी पकड़ में आ जाता है और वह उसे बंधक बनाकर पीटती हैं। अगले ही पल खुद घरेलू हिंसा की शिकार होती नजर आती हैं।
Film डार्लिंग्स का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है
Film का ट्रेलर वैसे तो दर्शकों को काफी पसंद आया, लेकिन इसमें आलिया भट्ट अपने शौहर को पीटना लोगों को रास नहीं आया ।
लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा का समर्थन कर रही हैं। इसको लेकर Social Media पर लोग आलिया भट्ट के खिलाफ BoyCott ट्रेंड करा रहे हैं।
गौरतलब है कि Film डार्लिंग्स का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है। जबकि गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा इसे संयुक्त रूप से Produce कर रहे हैं। यह फिल्म Netflix पर इसी साल 5 अगस्त को रिलीज होगी।