सिमडेगा: कुरडेग ब्लॉक (Kurdeg Block) में कार्यरत मनरेगा (MNREGA) BJP जोसेफ बांडों को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत (Death) हो गई.
घटना शुक्रवार को 6.30 बजे के करीब हुई. मौके पर CO कृष्ण मुरारी तिर्की सहित अन्य पदाधिकारी भी पहुंचे. बाइक चालक रावेल बाखला को पुलिस थाना ले आयी.