Brutality: पहले बच्चे को उतारा मौत के घाट, फिर कुएं में फेंक दी डेड बॉडी, आरोपी…

मृतक की पहचान ओपा गांव निवासी किशोर महली के बेटे आशीष महली के रूप में हुई है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है की घटना को अंजाम मीर मोहम्मद के बेटे मीर फारूख ने दिया है।

News Aroma Media
1 Min Read
डेड बॉडी

लोहरदगा : एक बच्चे को पहले बेरहमी (Brutality) से मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद डेड बॉडी (Dead Body) को एक कुएं में फेंक दिया गया। मामला लोहरदगा जिले (Lohardaga district)  के बगड़ू थाना क्षेत्र स्थित हिसरी गांव का है।

मृतक की पहचान ओपा गांव निवासी किशोर महली के बेटे आशीष महली के रूप में हुई है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है की घटना को अंजाम मीर मोहम्मद के बेटे मीर फारूख ने दिया है।

पुलिस ने संदेह के आधार पर मीर फारुख को Custody में लिया है। उसकी निशानदेही पर कुएं से बच्चे की डेड बॉडी निकाली गई। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

फुसला कर Chocolate देकर बच्चे को ले गया था आरोपी

स्थानीय लोगों का कहना है कि मीर फारूख बच्चे को चॉकलेट देकर अपने साथ ले गया था। उसके बाद उसकी हत्या कर दी।

गांव में इस हत्या के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थिति को देखते हुए हालात को नियंत्रित करते के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

Share This Article