BSEB 10th Result 2023 : बिहार (Bihar) में 12th का रिजल्ट (12th Result) जारी होने के बाद अब 10th के छात्रों (10th Students) के बीच अपने Result को लेकर उत्सुकता (Curiosity) बढ़ गई है।
सामान्यत: ऐसा होता है कि 12th के नतीजे जारी होने के कुछ समय बाद ही 10th का Result भी रिलीज हो जाता है, इसलिए कैंडिडेट्स (Candidates) को अब अपनी क्लास के रिजल्ट (Result) की प्रतीक्षा है।
इस बारे में Board ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा (Official Announcement) नहीं की है पर ऐसा माना जा रहा है कि नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे। BSEB 10th के नतीजे (BSEB 10th Result) इसी हफ्ते Release किए जा सकते हैं।
बोर्ड ने अभी तक नहीं की कोई आधिकारिक घोषणा
पिछले सालों का Trend देखें तो 12th का रिजल्ट आने के दो-तीन दिन के अंदर ही 10th का Result भी आ जाता है।
इस लिहाज से नतीजे इसी हफ्ते जारी हो जाने चाहिए। हालांकि बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है तो ऐसा माना जा सकता है कि Result प्रकाशित होने में एक दो दिन का समय और लगेगा।
रिलीज होने के बाद यहां से करें चेक
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये Exam दिया हो वे जारी होने के बाद रिजल्ट Bihar Board की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) से चेक कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट का पता ये है – biharboardonline.bihar.gov.in. कैंडिडेट्स को Result देखने के लिए अपना रोल नबंर और रोलकोड डालना होगा। बता दें कि Bihar Board 10th की परीक्षाएं 14 से 22 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें Result
- जारी होने के बाद नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाएं।
- यहां Home Page पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – BSEB Bihar Board 10th Result 2023। इस पर Click करें।
- ऐसा करते ही एक नई लॉगिन विंडो (Login Window) दिखेगी. इस पर अपना रोल कोड और रोल नंबर (Roll Code and Roll Number) डालें और Enter का बटन दबा दें।
- इतना करते ही आपका रिजल्ट Computer Screen पर दिख जाएगा। यहां से इसे चेक कर लें।