भारत

सरहद पर BSF अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों को दी EID की बधाई

india-pakistan border eid program

चंडीगढ़: ईद-उल फितर के अवसर पर भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित अटारी-बाघा बार्डर पर भी कार्यक्रम का आयोजन करके बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजरों को मिठाई देकर ईद की मुबारकबाद दी। दोनों देशों के समझौते अनुसार दीपावली के मौके पर पाकिस्तानी अधिकारी तथा ईद के अवसर पर भारतीय अधिकारी मिठाई देते हैं।

भारत पाकिस्तानिस्तान सीमा पर आज यह आयोजन करीब दो साल बाद किया गया। कोरोना के कारण यहां दो साल से कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा था। मंगलवार को यहां फिर से आयोजन शुरू किया गया है।

मंगलवार को अटारी-बाघा बार्डर पर ज्वांइट चेक पोस्ट जीरो लाइन पर बीएसएफ तथा पाकिस्तान रेंजरों द्वारा संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर अंतरराष्ट्रीय गेट को खोला गया। दोनों देशों के अधिकारी जीरो लाइन पर मिले और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर दोनों देशों के अधिकारियों के अलावा भारत व पाकिस्तान के जवान भी मौजूद रहे। करीब दस मिनट बाद जीरो लाइन के गेट को फिर से बंद कर दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker