विदेश

बुल्गारिया के पास है सर्वाधिक Bitcoin, कई अन्य देशों की सरकार के साथ कंपनियों के पास भी है Crypto का भंडार

बिटकॉइन रखने वाला देश बुल्गारिया है और कंपनियों में इस मामले में अव्वल नंबर माइक्रोस्ट्रैटजी का आता है

नयी दिल्ली: कुल बिटकॉइन(Bitcoin) का करीब आठ फीसदी हिस्सा विभिन्न देशों की सरकारों और कंपनियों के पास है। सबसे अधिक बिटकॉइन रखने वाला देश बुल्गारिया है और कंपनियों में इस मामले में अव्वल नंबर माइक्रोस्ट्रैटजी का आता है।

बैंकलेसटाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि देशों के पास कुल मिलाकर 7.97 अरब डॉलर के 2,71,417 बिटकॉइन हैं। इनमें से सर्वाधिक 2,13,519 बिटकॉइन बुल्गारिया के पास है, जिसकी कीमत करीब 6.27 अरब डॉलर है।

दूसरे स्थान पर यूक्रेन है, जिसके पास 45,351 बिटकॉइन हैं। अल-सल्वाडोर के पास 9,500, फिनलैंड के पास 1,981 और जॉर्जिया के पास 66 बिटकॉइन हैं।

कुल मिलाकर 7.97 अरब डॉलर के 2,71,417 बिटकॉइन

रिपोर्ट में दिलचस्प बात यह बताई गई है कि बिटकॉइन में निवेश सिर्फ अल- सल्वाडोर कर रहा है और शेष देशों ने आपराधिक संगठनों के खिलाफ चलाये गये स्टिंग ऑपरेशन के दौरान बिटकॉइन को जब्त किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि Bulgaria के पास इतनी बड़ी संख्या में बिटकॉइन कैसे आई है, इसका पता नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि साल 2017 में कस्टम फ्रॉड की जांच के दौरान दो लाख से अधिक बिटकॉइन जब्त किये गये थे।

बुल्गारिया हालांकि, इस प्रकार की किसी जब्ती या बिटकॉइन की होडिंग से इनकार करता है।पब्लिक कंपनियों में सर्वाधिक बिटकॉइन माइक्रोस्ट्रैटजी के पास हैं।

कंपनी के पास 3.78 अरब डॉलर के 1,29,000 बिटकॉइन हैं। टेस्ला इस मामले में दूसरे स्थान पर है और उसके पास 43,000 बिटकॉइन हैं।

टेस्ला दूसरे स्थान पर

निजी कंपनियों के पास करीब 5.92 अरब डॉलर के 2,02,000 बिटकॉइन हैं, जिनमें से सर्वाधिक 1,40,000 बिटकॉइन का मालिक ब्लॉक डॉट वन (Block Dot One) है। लूना फांउडेशन के पास 28,000 से अधिक और तेजॉस फांउडेशन के पास 17,500 बिटकॉइन हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बिटकॉइन ईटीएफ के पास करीब 24 अरब डॉलर के 8,16,000 बिटकॉइन की होल्डिंग है। ग्रेस्केल बिटकॉइन ट्रस्ट, कॉइनशेयर/एक्सबीटी प्रोवइडर और पर्पस बिटकॉइन ईटीएफ इस क्षेत्र के शीर्ष तीन ईटीएफ हैं।

ग्रेस्केल के पास 18.9 अरब डॉलर मूल्य के करीब 6,44,000 बिटकॉइन, कॉइनशेयर के पास 48,466 बिटकॅाइन और पर्पस बिटकॉइन के पास 31,453 बिटकॉइन हैं।

बैंकलेसटाइम्स डॉट कॉम के CEO Jonathan Mary कहना है कि साल 2009 में बिटकॉइन के लॉन्च किये जाने के बाद से क्रिप्टोकरेंसी का बाजार पूरी तरह बदल गया है।

उस वक्त इसके बारे में बहुत कम लोग जानकारी रखते थे और इसे समझते तो काफी कम लोग थे। अब लेकिन कई लोगों ने इसमें अरबों डॉलर का निवेश किया है।

डिजिटल करेंसी(Digital Currency) क्षेत्र में जारी उथलपुथल के कारण गत साल नवंबर से अब तक बिटकॉइन के मूल्य में 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker