Recruitment 2022 : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किए हैं। इस अधिसूचना के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 35 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक कैंडिडेट्स SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SBI की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
पदों का विवरण
नोटिस के अनुसार एसबीआई स्पेशल कैडर ऑफिसर की कुल 35 वैकेंसी है। इसमें से 29 पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर और 7 पर नियमित तौर पर भर्ती होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 27 अप्रैल 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 17 मई 2022
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क:-
एसबीआई एससीओ भर्ती 2022 के लिए सामान्य/ओबीसी/इडब्लूएस अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क से छूट है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक कैंडिडेट्स SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
एसबीआई एससीओ भर्ती 2022 के लिए होने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा 25 जून को होनी है। साथ ही इसके लिए एडमिट कार्ड 16 जून से डाउनलोड किए जा सकेंगे।