हजारीबाग: चौपारण GT Road के दनुआ घाटी में शुक्रवार सुबह यात्रियों (Passengers) से भरी बस (Bus) पलट गई। बस के पलटने से एक यात्री की Death घटनास्थल पर ही हो गई ।
वहीं छह यात्री घायल हो गए। इसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल यात्रियों को तत्काल NHAI के एम्बुलेंस से सामुदायिक अस्पताल (Community Hospital) पहुंचाया गया।
बताया जाता है कि यात्री बस कोलकाता (Kolkata) से बिहार बनारस जारी रही थी। तभी दनुआ घाटी में पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने आगे चल रही यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी। इससे यात्री बस पलट गई।