Uncategorized

इस दिन लांच होगी नयी Royal Enfield Classic 350

बाइक बाजार में आने के ‎लिए पूरी तरह तैयार

नई ‎दिल्ली: आगामी 27 अगस्त को रॉयल इनफिल्ड Royal Enfield की शानदार बाइक क्लासिक 350 लांच हो रही है।

बाइक के कई चरणों में टेस्ट के बाद बाजार में आने को तैयार है। लंबे समय से इसकी टेस्टिंग का काम चल रहा है।

रॉयल इनफिल्ड की क्लासिक सबसे ज्यादा डिमांड में रही है। इस बाइक के नये अवतार का सभी को इंतजार है।

इस बाइक को कई जगहों पर देखा गया और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

हाल में ही कमर्शियल शूट के दौरान राजस्थान में भी स्पॉट किया गया था।

इस बाइक की डिमांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई जगहों पर इसकी एडवांस बुकिंग अनाधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है हालांकि अभी कंपनी ने बुकिंग के लिए ऐलान नहीं किया है।

रॉयल इनफिल्ड ने इस बाइक को अपने मूल रूप में ही रखा है लेकिन इसमें कई जरूरी बदलाव किये हैं।

इस बाइक में रफ लुक देती रेट्रो स्टाइल की सर्कूलर हेडलैंप, क्रोम-प्लेटेड एग्जॉस्ट (साइलेंसर), राउंड शेप रियर व्यू मिरर, टियर ड्रॉप शेप में फ़्यूल टैंक को और शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है साइड पैनल और फ्यूल टैंक में सी-शेप के ग्राफिक्स भी दिए गए हैं, जबकि फेंडर में नई स्ट्रीप्स दिख रही है।

कंपनी 349सीसी की क्षमता का नया फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का उपयोग किया है जो 20.2बीएचपी की पावर और 27एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

अब बात आती है कीमत की इस बाइक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बता दें कि यह 1.90 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच लांच हो सकती है।

अगर आप इतना बजट लेकर गाड़ी की लांचिंग का इंतजार कर रहे हैं, तो जल्द इस नयी क्लासिक की सवारी का मौका आपको मिलेगा।

इस बाइक में कमियों को दूर करने की पूरी कोशिश की गयी है। बुलेट में वाइब्रेशन की शिकायत थी लेकिन इसमें ड्राइविंग के समय इसका कंपन कम हो इसका ध्यान रखा गया है। इसे कम करने के लिए बैलेंसर शाफ्ट जोड़ दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker