Royal Enfield ने लांच की नेक्स्ट Generation Bike Classic 350

Digital News
3 Min Read

नई दिल्ली: रॉयल एन्फील्ड ने मोटरसाइकिल राइडर्स को लंबे इंतजार के बाद एक नया तोहफा दिया है।

कंपनी ने बुधवार को बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लासिक 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को कुल 5 ट्रिम और 11 आकर्षक रंगों के साथ पेश किया गया है।

जिसकी शुरुआती कीमत 1,84,374 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

कंपनी ने वर्चुअल इवेंट के दौरान अपनी इस बेस्ट सेलिंग बाइक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नई क्लासिक 350 को रेडिट्च, हेलकॉन, सिग्नल्स, डार्क और क्रोम सहित कुल पांच ट्रिम में पेश किया गया है।

इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग बुधवार सायं 6 बजे से शुरू होगी, जिसे इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकेंगे।

इस बाइक के साथ कंपनी 3 साल की की स्टैंडर्ड वारंटी और 1 साल का रोडसाइड एसिस्टेंस दे रही है।

नई क्लासिक 350 कंपनी के नए जे मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जिस पर हाल ही में पेश की गई मेट्योर 350 भी तैयार की गई है।

कंपनी 349सीसी की क्षमता का नया फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि 20.2बीएचपी की पावर और 27एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह बाइक सिंगल और डुअल दोनों सीट वेरिएंट में आती है।

कंपनी ने इस बाइक को न केवल नए ग्रॉफिक्स और लुक से सजाया है बल्कि इसके मैकेनिज्म और तकनीक में भी बदलाव किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है।

नई क्लासिक 350 में कंपनी ने पाइलेट लैंप के साथ नए हेडलैंप, अपडेटेड फ़्यूल टैंक ग्रॉफिक्स, नए डिज़ाइन का एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और नया टेल लाइट दिया है।

इसके अलावा इस बाइक में ज्यादा चौड़ी और आरामदायक सीट दी गई है, जो चालक के साथ ही पीछे बैठने वाले को भी कम्फर्ट राइड प्रदान करता है।

हालांकि इसका हैंडलबार पहले जैसा ही है, लेकिन ग्रिप्स, स्विच क्यूब्स, इंफो स्विच और ओवल मास्टर सिलेंडर में मॉडिफिकेशन के साथ एर्गोनॉमिक्स में सुधार किया गया है।

अन्य ख़ास फीचर्स के तौर पर इस बाइक में इंटिग्रेटेड इग्निशन और स्टीयरिंग लॉक, एलसीडी इंफो पैनल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जर दिया गया है।

इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ बेस्ड ट्रिपर नेविगेशन दिया गया है जो डेडिकेटेड टीएफटी डिस्प्ले डिवाइस के साथ आता है।

इसमें आपको गूगल नेविगेशन भी मिलता है, जो कि पहली बार मैट्योर 350 में देखने को मिला था।

Share This Article