बिजनेस

मोदी सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी!, अब सस्ते में खरीदिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, GST में हो गई इतनी कटौती…

लेकिन अब पैसो को थोड़ी राहत मिलेगी क्यूंकि सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला कर लिया है

Electronic Appliances : आम नागरिक को बिजली के कोई भी उपकरण (Electrical Equipment) खरीदने के लिए 10 बार सोचना पड़ता है। वही मिडिल क्लास लोगों की जेब तो बुरी तरह ढीली हो जाती है।

लेकिन अब पैसो को थोड़ी राहत मिलेगी क्यूंकि सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा फैसला कर लिया है। दरअसल सरकार ने GST रेट कम कर दिया है इसके बाद इन Appliances को खरीदना अब काफी किफायती हो जाएगा।

मोदी सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी!, अब सस्ते में खरीदिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, GST में हो गई इतनी कटौती…-Modi government has given great news! Now buy electronic items cheaply, GST has been cut so much…

18 से 12% GST चुकाना होगा

सरकार ने GST रेट को 31.3 फीसद से कम कर दिया है। ग्राहकों को 18 से 12% GST ही चुकाना पड़ेगा इसके बाद बता दें कि इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से जारी की गई है।

इस जानकारी के सामने आने के बाद अब लोगों में खुशी का माहौल है।

मोदी सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी!, अब सस्ते में खरीदिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, GST में हो गई इतनी कटौती…-Modi government has given great news! Now buy electronic items cheaply, GST has been cut so much…

ग्राहक कर पाएंगे बचत

आपको बता दें कि इस फैसले के आने के बाद स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहकों को 12%, होम अप्लायंसेज (Home Appliances) खरीदने के लिए 18 परसेंट से लेकर 31.3% का GST रेट चुकाना पड़ेगा।

इसका मतलब यह हुआ कि Product के हिसाब से GST  रेट कम या ज्यादा होगा लेकिन फिर भी ग्राहक काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं।

मोदी सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी!, अब सस्ते में खरीदिए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, GST में हो गई इतनी कटौती…-Modi government has given great news! Now buy electronic items cheaply, GST has been cut so much…

स्मार्टफोन में भी GST कम

TV and Fridge के साथ स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items) को खरीदने के लिए पहले ग्राहकों को काफी विचार करना पड़ता था और बजट बनाना पड़ता था, तब जाकर इन्हें खरीदा जाता था लेकिन अब GST रेट में कटौती होने के बाद इन्हें खरीदना काफी आसान हो जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker