Amazon Redmi A1+ : Redmi ने कुछ हफ्तों पहले भारत (India) में अपनी A-Series का किफायती स्मार्टफोन Redmi A1+ लॉन्च किया था। Redmi A1+ स्मार्टफोन को देश में 8000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया था।
Redmi का यह हैंडसेट अब E-Commerce Website Amazon पर बैंक ऑफर व EMI ऑप्शन (EMI Option) पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Redmi के इस फोन में 5000mAh बैटरी, 32 GB स्टोरेज और 120 Htz जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें नए Redmi A1+ की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Features and Specifications) के बारे में सबकुछ…
स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 Htz
Redmi A1+ स्मार्टफोन को Amazon से 337 रुपये हर महीने की EMI पर लेने का मौका है। फोन को लाइट ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है।
Redmi A1+ स्मार्टफोन में 2 GB RAM व 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज (Inbuilt Storage) दी गई है। स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.52 इंच HD+ Display मिलती है जो 120 hertz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 Htz है।
फोन में सेल्फी के लिए 5 Megapixels का फ्रंट कैमरा
हैंडसेट में 8 Megapixels का रियर कैमरा (Rear Camera) मौजूद है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और Video Calling के लिए 5 Megapixels का फ्रंट कैमरा मिलता है।
यहां से इसे खरीदें
Redmi A1+ में 5000mAh की बैटरी दी गई
Redmi A1+ में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में Mediatek Helio A22 प्रोसेसर मौजूद है। फोन Android 12 के साथ आता है।
हैंडसेट में Fingerprint Scanner दिया गया है। फोन में Accelerometer भी है। यह डिवाइस 4G, 3G, 2G, ब्लूटूथ, WiFi, GPS, A-GPS, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स (Connectivity Features) के साथ आता है।
फोन का वज़न 192 ग्राम है। हैंडसेट में 3.5 MM ऑडियो जैक (Audio Jack) और Google Maps जैसे फीचर्स भी हैं।