Cabinet Meeting : खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों पर 60,939 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी

0
24
Advertisement

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को खरीफ सीजन के लिए अप्रैल से सितंबर तक फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी है।

पिछले वर्ष की तुलना में प्रति बैग सब्सिडी में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन (01.04.2022 से 30.09.2022 तक) के लिए फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल ने इसके लिए 60938.23 करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी प्रदान की है।