भारत

Air India के नये CEO और एमडी बने कैम्पबेल विल्सन

पिछले 26 साल से विमानन उद्योग में हैं विल्सन

नयी दिल्ली: सिंगापुर एयरलाइंस (Airlines) की किफायती विमानन सेवा कंपनी स्कूट के प्रमुख कैम्पबेल विल्सन को एयर इंडिया का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया है।

विल्सन पिछले 26 साल से विमानन उद्योग में हैं। पहले तुर्की एयरलाइंस (Airlines) के प्रमुख इल्कर आयसी को एयर इंडिया का सीईओ नियुक्त किया गया था। इल्कर ने लेकिन एक मार्च को टाटा संस का यह ऑफर ठुकरा दिया।

एयर इंडिया दुनिया की सबसे बेहतर एयरलाइन बनने के सफर पर

टाटा के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने विज्ञप्ति में कहा है कि एयर इंडिया को विल्सन के अनुभव का लाभ मिलेगा।विल्सन (wilson) ने कहा कि एयर इंडिया दुनिया की सबसे बेहतर एयरलाइन (Airlines) बनने के रोमांचक सफर पर है।

यह कंपनी विश्व स्तरीय उत्पाद तथा सेवा ऑफर करती है।यह ग्राहकों को अद्भुत अनुभव देते हैं, जो भारतीयों की गर्मजोशी तथा सेवा भावना का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि वह एयर इंडिया (Air India) का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं।जनवरी 2022 में एयर इंडिया (Air India) की कमान टाटा संस ने संभाली थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker