Breast Cancer Treatment: Breast Cancer के इलाज के लिए नई दवाई India में होगी उपलब्ध, Treatment में नहीं होगी देरी

News Aroma Media
2 Min Read

Breast Cancer Treatment: महिलाओं में होने वाला Breast Cancer जानलेवा होता है। लेकिन अब Pharma Company Roche Pharma ने Breast Cancer के लिए एक नई दवाई पेश की है।

Company के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस दवाई का नाम Phesgo हैं। जिसे दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी- परजेटा (Perjeta) और हरसेप्टिन (Herceptin) को हयालुरॉनिडेज के साथ मिलाकर तैयार किया गया है।

Breast Cancer Treatment: New medicine will be available in India for the treatment of breast cancer, there will be no delay in treatment

जल्द होगा Treatment

Metastatic Breast Cancer के मरीज को दो Monoclonal Antibody से बनी हुई दवाई को Injection के जरिए दिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि इससे उपचार में लगाने वाले समय में 90% तक कमी होगी।

Breast Cancer Treatment: New medicine will be available in India for the treatment of breast cancer, there will be no delay in treatment

- Advertisement -
sikkim-ad

USFDA ने दी मंजूरी

Roche Pharma India के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक वी सिम्पसन इमैनुएल (V Simpson Emmanuel) ने कहा, ‘फेस्गो एक लीडिंग दवाई है, जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रोगियों के इलाज में लगने वाले समय को कम करेगी और उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगी।’ उन्होंने कहा कि मरीज और उनकी देखभाल करने वालों को अब अस्पताल (Hospital) में कम समय बिताना होगा। फेस्गो को पहली बार अमेरिकी दवा प्रशासक यूएसएफडीए (USFDA) ने कोविड महामारी के दौरान जून, 2020 में मंजूरी दी थी।

Breast Cancer Treatment: New medicine will be available in India for the treatment of breast cancer, there will be no delay in treatment

भारत में आयात का मिला लाइसेंस

इस दवाई को दिसंबर, 2020 में यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (EMA) की मंजूरी मिली। भारत में फेस्गो को डीसीजीआई (DCGI) ने अक्टूबर, 2021 में मंजूरी दी और इसे जनवरी, 2022 में आयात लाइसेंस मिला। दवा कंपनी (Roche Pharma India) ने कहा कि वैश्विक स्तर पर दिसंबर, 2021 तक 17,000 से अधिक Breast Cancer के रोगियों ने फेस्गो से लाभ, उठाया है।

यह भी पढ़े : Tomato Fever : तेजी से संक्रमित हो रहे बच्चे , जाने कारण और लक्षण

Share This Article