HomeकरियरCBSE ने CTET 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें...

CBSE ने CTET 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

Published on

spot_img

नई दिल्ली : CBSE की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर, 2022 परीक्षा का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही CBSE ने कहा है कि CTET का आयोजन सीबीटी मोड में दिसंबर, 2022 में होगा।

CTET दिसंबर, 2022 का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसका आयोजन 20 भाषाओं में होगा। नोटिफिकेशन में CTET परीक्षा पैटर्न, भाषा, सिलेबस, पात्रता की शर्ते, परीक्षा, शहर और अहम तिथियों की डिटेल दी जाएगी।

नोटिस में अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे सीटीईटी बुलेटिन वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड करके उसे ध्यान से पढ़ें और इसके बाद ही आवेदन करें। उम्मीदवार बुलेटिन ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

कब कर सकेंगे आवेदन

हालांकि अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) की तिथि का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह साफ कर दिया है कि परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में होगा। CBSE ने कहा है कि CTET दिसंबर, 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की तिथियों के बारे में सही समय पर सूचित किया जाएगा।

CBSE ने जारी की CTET दिसंबर 2022 परीक्षा की आवेदन फीस

सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए –

पेपर 1 या पेपर 2 – 1000 रुपये
दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए – 1200 रुपये

एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के लिए

पेपर 1 या पेपर 2 – 500 रुपये
दोनों पेपर 1 और पेपर 2 के लिए – 600 रुपये

पूरा नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3443dec3062d0286986e21dc0631734c9/uploads/2022/07/2022071596.pdf

साल में दो बार होती है CTET Exam

गौरतलब है कि सीबीएसई (CBSE) साल में दो बार CTET Exam आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है।

CTET के पेपर-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे, जबकि पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इससे पहले CTET दिसंबर 2021 परीक्षा में CTET पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में कुल 2773676 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 66,5536 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की।

परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी इन स्कूलों के बन सकेंगे शिक्षक

CTET की मान्यता अब सात साल की बजाय आजीवन (हमेशा) के लिए कर दी गई है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पास करने के लिए न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना है जरूरी

CTET Exam को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है।

सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत निर्धारित है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...