सिमडेगा में पुल के पास मालवाहक पिकअप पलटा, नेशनल हाईवे 143 हुआ जाम

0
34
Accident
Advertisement

सिमडेगा: कोलेबिरा (Kolebira) के नवाटोली लोहा पुल के पास आज बुधवार की एक मालवाहक (Cargo) पिकअप पलट गया। जिससे नेशनल हाईवे 143 (NH 143) बहुत देर तक जाम रहा।

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा पुलिस (Kolebira Police) मौके पर पहुंची जिसके बाद जाम खुला।

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन रांची से सिमडेगा (Simdega) जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो (Scorpio) को बचाने के क्रम में पिकअप वैन (Pickup Van) अनियंत्रित होकर पलट गयी।

जिससे सिमडेगा-कोलेबिरा (Simdega-Kolabira) मुख्य पथ जाम हो गई और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

जिसके बाद कोलेबिरा पुलिस ने हाइड्रा बुलाकर स्थानीय लोगों की सहायता से जाम हटाया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।