नई दिल्ली: Delhi के शिक्षकों को फिनलैंड (Finland) में ट्रेनिंग (Training) के लिए विदेश भेजने का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है।
इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका (Petition) पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
कोर्ट ने 14 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया
गुरुवार को दिल्ली सरकार की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामले को मेंशन कर जल्द सुनवाई की मांग की।
जिसके बाद कोर्ट ने 14 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया। सिंघवी ने कहा कि उपराज्यपाल यह तय कर रहे हैं कि कौन शिक्षक (Teacher) विदेश जाएगा और वो कब जाएगा।