क्राइमझारखंड

हजारीबाग में अवैध रुप से बिजली का इस्तेमाल करने वाले 24 पर केस दर्ज

विभाग के सहायक विधुत अभियंता दुर्गा रानी केरकेट्टा ,कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा के द्वारा लगातार अवैध बिजली उपयोग करने वाले पर छापामारी अभियान चलाया गया

हजारीबाग: अवैध रुप से बिजली (Electricity) का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है ।

विभाग के सहायक विधुत अभियंता दुर्गा रानी केरकेट्टा ,कनीय अभियंता अमित कुमार शर्मा के द्वारा लगातार अवैध बिजली उपयोग करने वाले पर छापामारी अभियान (Raid operation) चलाया गया।

जिससे 24 लोगों पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए कटकमसांडी थाना मे केश दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है । 24 लोगों पर एक लाख 99 हजार 660 रुपया का जुर्माना भी लगाया है ।

अधिकतर लोगों पर जुर्माना की राशि 3312 है

विद्युत विभाग द्वारा डांटो खुर्द के मो.कमरूद्दीन अंसारी, मो. मोहसिन आलम, तुलेश्वर यादव, टेकलाल यादव, मो. कयूम, मुकेश यादव और डांटो खुर्द के महेन्द्र यादव, लखन यादव, विनोद यादव, सुरेश राणा व रामचंद्र राणा पर बिजली चोरी मामले मे कार्रवाई कर जुर्माना भरने की हिदायत दी गई है।

वही डाड़ गांव मे राजेंद्र सिह ,अरुण सिह ,रंजीत सिह ,राहुल कुमार ,राजु राणा ,मोहम्मद मजहर ,अर्जुन सोनी ,महेश प्रसाद सोनी ,सुधीर कुमार मेहता ,महरु मुंडा ,मोहम्मद सहील सतार ,रमेश पासवान ,और पिचरी गांव के जमील मियां का नाम शामिल है ।

अधिकतर लोगों पर जुर्माना की राशि 3312 है जबकि पिचरी गांव के जमील मियां पर 46 हजार 575 और मोहम्मद मजहर हुसैन व रंजीत कुमार सिह पर 6210 रुपया जुर्माना (Fine) लगाई गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker