भारत

पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता के खिलाफ मामला दर्ज

उनके और पत्नी के खिलाफ ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नवघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई

मुंबई: आय से अधिक संपत्ति के मामले में मीरा-भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता(Former BJP MLA Narendra Mehta) मुश्किलों में घिर गए हैं।

उनके और पत्नी के खिलाफ ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नवघर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र लालचंद मेहता ने एक जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2015 की अवधि में जनप्रतिनिधि के रूप में मिले अधिकार व पद का दुरुपयोग किया।

जनप्रतिनिधि के रूप में मिले अधिकार व पद का दुरुपयोग किया-एसीबी

आय की अपेक्षा 8 करोड़ 25 लाख 51 हजार 773 रुपए की रकम की संपत्ति अर्जित की है। इसमें उनकी पत्नी सुमन नरेंद्र मेहता ने उनकी मदद की।

एसीबी ठाणे पश्चिम विभाग के पुलिस अधीक्षक डॉ. पंजाबराव उगले द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नही हुई है, पुलिस की कार्रवाई जारी है।

मेहता और उनकी पत्नी सुमन फरार बताए जा रहे हैं। नरेंद्र मेहता मीरा-भायंदर मनपा में तीन बार नगरसेवक रह चुके हैं। इस बीच वे एक बार मीरा-भायंदर महापौर भी चुने गए थे।

वर्ष 2104 में मेहता भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Former Chief Minister Devendra Fadnavis) के काफी करीबी माने जाते हैं। मेहता पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker