Latest NewsUncategorizedजाति और आय के प्रमाणपत्र अब Aadhaar से जुड़ेंगे, 60 लाख लोगों...

जाति और आय के प्रमाणपत्र अब Aadhaar से जुड़ेंगे, 60 लाख लोगों को मिलेगा स्कॉलरशिप

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: देश में केंद्र सरकार के द्वारा एक ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम (automatic verification system) बनाने के लिए पैन कार्ड और कई सरकारी योजनाओं को आधार से लिंक कराने की योजना चला रही थी।

इन सब के बाद सरकार के द्वारा जाति और आय प्रमाण पत्रों को भी Aadhaar से जोड़ने का आदेश दिया गया है। इस योजना के जरिए 60 लाख लोगों को सीधे मिलेगी स्कॉलरशिप दी जायेगी।

सरकार का कहना है कि जाति और आय प्रमाण पत्रों को भी Aadhaar से जोड़ने से सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियों के 60 लाख लोगों को छात्रवृत्ति मिलना सुनिश्चित होगा। ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए सरकार को सही लाभार्थी तक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

इन राज्यों के छात्रों को दी जायेगी स्कॉलरशिप

राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में जाति और आय के प्रमाणपत्रों को आधार से लिंक करने का काम पूरा कर लिया है। इसलिए इन राज्यों के छात्रों को स्कॉलरशिप बांटने का काम पहले किया जायेगा।

डिजिटल स्कॉलरशिप व्यवस्था

ईटी ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सचिवों के साथ बैठक के बाद ये फैसला किया गया है।

इस बैठक में अनुसूचित जाति के बच्चों को मेट्रिक (दसवीं) के बाद दी जाने वाली स्कॉलरशिप व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल बनाने का सुझाव दिया गया था।

इस सुझाव पर अमल करते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में इस योजना को अमलीजामा पहनाने का लक्ष्य रखा है।

केंद्र की मोदी सरकार के इस कदम के कई राजनीतिक मायने भी हैं। मौजूदा वक्त में कई लोगों को ये जानकारी ही नहीं होती कि उन्हें सरकार से मेट्रिक से पहले या बाद की छात्रवृत्ति मिल रही है।

कई मामलों में मंत्रालय ने एक ही बैंक खाते को 10 और 12 छात्रों से जुड़ा पाया, इससे पता चलता है कि खाते का हिसाब-किताब संस्थान देखते हैं और इनका छात्रों से सीधा कोई लेना-देना नहीं है।

लेकिन अब इनके आधार से जुड़ने के बाद हर छात्र के खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे छात्रवृत्ति पहुंचेगी।

आने वाले चुनावों के दौरान भाजपा इसे भुना भी सकती है, जैसा उसने हाल में संपन्न उत्तर प्रदेश के चुनावों में सरकारी योजनाओं के लाभ को सीधे लोगों के खाते में पहुंचाकर किया।

spot_img

Latest articles

हम बंगाल में भी एनडीए सरकार बनायेंगे : चिराग पासवान

पटना : लोजपा (रा) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है...

दीनानाथ पांडेय ने अपनी राह खुद चुनी, उस पर चले और इतिहास बना गये : सरयू राय

जमशेदपुर : श्रद्धेय दीनानाथ पांडेय स्मारक समिति के तत्वावधान में रविवार को उनकी पुण्यतिथि...

बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर भाजयुमो नेताओं ने खिलायी मिठाई, दी बधाई

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन रविवार...

खबरें और भी हैं...

हम बंगाल में भी एनडीए सरकार बनायेंगे : चिराग पासवान

पटना : लोजपा (रा) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है...

दीनानाथ पांडेय ने अपनी राह खुद चुनी, उस पर चले और इतिहास बना गये : सरयू राय

जमशेदपुर : श्रद्धेय दीनानाथ पांडेय स्मारक समिति के तत्वावधान में रविवार को उनकी पुण्यतिथि...

बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर भाजयुमो नेताओं ने खिलायी मिठाई, दी बधाई

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन रविवार...