जातीय गणना होकर रहेगी: लालू प्रसाद

बिहार में जाति आधारित गणना (Caste Based Enumeration) का कार्य चल रहा था। पहले चरण में मकानों की गिनती हुई थी, जबकि दूसरे चरण की गिनती जारी थी

News Desk
2 Min Read
#image_title

पटना: Bihar में जाति आधारित गणना (Caste Based Enumeration) पर पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) के रोक के बाद RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prashad) ने दावा किया है कि जातीय गणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह होकर रहेगी।

RJD अध्यक्ष प्रसाद ने शुक्रवार को BJP पर निशाना साधते हुए अपने Twitter Account से Tweet करते हुए लिखा कि जातीय जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह हो कर रहेगा। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि BJP बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है?

जातीय गणना होकर रहेगी: लालू प्रसाद- Caste enumeration will continue: Lalu Prasad

सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक

RJD अध्यक्ष ने आगे लिखा कि जो जातीय गणना के विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है।

लालू प्रसाद बोले कि देश की जनता जातिगत जनगणना पर BJP की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जातीय गणना होकर रहेगी: लालू प्रसाद- Caste enumeration will continue: Lalu Prasad

बिहार में जाति आधारित गणना का कार्य चल रहा था

उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा राज्य में कराई जा रही जातीय गणना पर गुरुवार को उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। लालू प्रसाद इन दिनों पटना में हैं। दो दिन पहले वे RJD के MLAs से भी मिले थे।

बिहार में जाति आधारित गणना (Caste Based Enumeration) का कार्य चल रहा था। पहले चरण में मकानों की गिनती हुई थी, जबकि दूसरे चरण की गिनती जारी थी। इस महीने यह कार्य पूरा होना था।

TAGGED:
Share This Article