चोरी करने वालों के पीछे CBI और ED ही लगेगी: बाबूलाल मरांडी

0
23
Babulal Marandi
Advertisement

गिरिडीह: BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने हेमंत सरकार समेत कांग्रेस (Congress) पर एक बार फिर भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि जो चोरी करेगा, उसके पीछे CBI और ED ही लगेगी। वे शनिवार को रांची (Ranchi) जाने के दौरान जिले के परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सबसे अधिक तो गिरिडीह में लूट मची हुई है

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन (Shibu Soren) को जेल भेजने वाली कांग्रेस (Congress) के गोद में बैठ कर हेमंत सरकार अब सता का गलत इस्तेमाल कर लूटने में लगी है।

इसकी बानगी है बालू (Sand), कोयला (Coal) और पत्थरों (Stones) का लूट मचना लेकिन सबसे अधिक तो गिरिडीह (Giridih) में लूट मची हुई है।

हेमंत सरकार और उसके एक करीबी विधायक गिरिडीह में हर रोज जमीन का फर्जी खरीद बिक्री करा दे रहे हैं।

अब तक करोड़ों की जमीन गिरिडीह में लूटी जा चुकी है।

जब चोरी किए है तो जेल जाना तय है

मरांडी ने कहा कि मंत्री के साथ सदर विधायक, एसपी (SP) , एसडीपीओ (SDPO) और गिरिडीह के कई थानेदार अब ED के जांच के दायरे में ऐसे ही नही है।

जब चोरी किए है तो जेल जाना तय है। आज जाएं या कल जाएं। लूटने और चोरी करने वाले ये न सोचे कि वो बच जाएंगे।

क्योंकि, मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ ना खाऊंगा और न खाने दूंगा की तर्ज पर पिछले आठ साल से देश को मजबूत किए हुए है।