नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच ब्यूरों (CBI) ने शुक्रवार को ICICI Bank की पूर्व प्रबंध निदेशक (Former Managing Director) और मुख्य कार्यकारी (Chief Executive) रही चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को कर्ज धोखाधड़ी (loan Fraud) मामले मे गिरफ्तार किया है।
सुश्री चंदा पर करोड़ों रुपए का कर्ज देने का आरोप
रिपोर्ट के अनुसार सुश्री चंदा पर बैंक की पॉलिसी (Bank’s Policy) और रेगुलेशन के खिलाफ जाकर करोड़ों रुपए का कर्ज देने का आरोप है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ICICI बैंक (ICICI Bank) ने वीडियोकोन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। आरोप है कि वीडियोकॉन (Videocon) के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने वर्ष 2012 में ICICI बैंक से वीडियोकॉन समूह (Videocon Group) को 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज मिलने के बाद कथित तौर पर नूपावर में करोड़ों रुपये का निवेश किया।
CBI ने वर्ष 2019 में इस मामले में FIR दर्ज की थी और उसके बाद जारी एक बयान में कहा था कि आरोपियों ने ICICI बैंक को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy) में निजी कंपनियों को कुछ कर्ज मंजूर किए