पटना: रेलवे (Railway) में नौकरी (Job) के बदले जमीन मामले (Land Matters) में कल बिहार की पूर्व चीफ मिनिस्टर राबड़ी देवी (Rabri Devi) से पूछताछ करने के बाद मंगलवार को CBI RJD सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से पूछताछ कर रही है।
टीम लालू-राबड़ी की पुत्री सांसद डॉ. मीसा भारती के दिल्ली (Delhi) स्थित आवास पर लालू से पूछताछ करने पहुंची है। बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) कराने के बाद सिंगापुर से लौटे लालू, बेटी मीसा के आवास पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
जारी है सियासी घमासान
इस बीच, CBI की कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान (Political Tussle) भी शुरू हो गया है।
बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा, 2024 के चुनावों से पहले ऐसा तो होता रहेगा। यह राजनीतिक दुश्मनी (Political Rivalry) है। केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
रेलवे में समूह D में नियुक्तियों का मामला
CBI के अनुसार, जब लालू प्रसाद (Lalu Prasad) 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे, तब उन्होंने समूह ‘D’ में नियुक्तियों (Appointments) के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि के हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ (Economic Benefits) प्राप्त किया था।
रेलवे के विभिन्न जोन में Post में भर्ती के बदले यह भूमि घोटाला किया गया।
मामला सामने आने के बाद CBI ने पिछले साल 10 अक्टूबर को Lalu Prasad Yadav और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित 16 आरोपियों (Accused) के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के अपराधों के लिए चार्जशीट दायर की थी।
Charge Sheetके अनुसार, लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच के परिणाम के अनुसार मामला दर्ज किया गया था।