बोकारो: CBI की टीम ने चीरा चास स्थित आशियाना फेज-4 (Ashiana Phase-4) में गुरुवार देर शाम छापामारी (Raid) की।
सूत्रों के मुताबिक, CBI की टीम ने डॉ मुकेश कुमार के घर की घंटों तलाशी ली और उनके परिवारवालों से पूछताछ की। उसके बाद CBI की टीम वहां से लौट गयी।
बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर के घर पर CBI की टीम ने छापामारी (RAID) की, उन्होंने रूस में MBBS की पढ़ाई पूरी की थी।
नियमानुसार विदेश में MBBS पढ़े डॉक्टरों को भारत में भी परीक्षा देनी होती है और भारत में भी उनका रजिस्ट्रेशन होता है, जिसके बाद ही वे भारत में प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आरोपी डॉक्टर ने मीडिया से बात नहीं की
बताया जा रहा है कि डॉ मुकेश कुमार ने भारत में आकर रजिस्ट्रेशन (Registration) तो करवाया था, लेकिन परीक्षा में वह फेल हो गये थे। फेल होने के बाद उन्होंने दूसरी परीक्षा नहीं दी।
ऐसे डॉक्टरों की खोज शुरू की गयी। इस मामले की प्राथमिकी दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है, जिसे जांच के लिए CBI के हवाले किया गया था।
उधर जब आरोपी डॉक्टर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। उन्होंने कहा कि वह कहीं प्रैक्टिस नही करते हैं।