CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजा समन

0
39
Satyapal Malik
Advertisement

नई दिल्ली: CBI ने जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) को बीमा घोटाले में समन भेजा है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि CBI मेरे द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के संबंध में पूछताछ करना चाहती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency) ने पूर्व राज्यपाल को 27 और 28 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है।

हालांकि जांच एजेंसी की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।CBI ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भेजा समन CBI summons former Jammu and Kashmir Governor Satyapal Malik

पिछले साल अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की थी

दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बड़ियों को लेकर मामला दर्ज किया था। इसी मामले में CBI ने उन्हें तलब किया है।

इस मामले को लेकर पूर्व राज्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के लिए 300 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। CBI ने पिछले साल अक्टूबर में भी उनसे पूछताछ की थी।