नई दिल्ली: CBSE बोर्ड (CBSE Board) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट (12th Class Result) जारी कर दिया है।
वे छात्र जो परीक्षा में शामिल हुए, वे आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से नतीजे चेक कर सकते हैं। इस बार पास प्रतिशत 87.33 रहा है।
मोबाइल पर कैसे मिलेगा रिजल्ट?
10वीं-12वीं के नतीजे छात्रों को मोबाइल पर SMS के जरिए भी मिलेगा। आइए जानते हैं मोबाइल पर कैसे मिलेगा रिजल्ट?
मोबाइल पर SMS के माध्यम से CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स (Message Box) में जाकर CBSE 10 अथवा CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर, 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद आपके फोन पर मैसेज (Message) के जरिए रिजल्ट (Result) आपको मिल जाएगा। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि जारी किया गया नंबर साल 2022 का है। यदि CBSE की अधिसूचना में नंबर को लेकर कोई बदलाव किया जाएगा तो नया नंबर ही लागू होगा।
CBSE Result Digilocker
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं के नतीजे छात्रों को वेबसाइट, SMS, Umang App के अतिरिक्त डिजीलॉकर भी रिजल्ट मिलेगा। आइए जानते हैं डिजीलॉकर पर कैसे मिलेगा रिजल्ट? Digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker एप खोलें।
आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन (Log In) करें। CBSE रिजल्ट विकल्प चुनें, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं परिणाम 2023 का चयन करें।
रोल नंबर, जन्म तिथि आदि आवश्यक जानकारी भरें। CBSE कक्षा 10वीं परिणाम 2023 या सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंट आउट ले लें।
CBSE 12th Result 2023 इस आसान स्टेप्स से चेक करें
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.gov.in पर।
यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें यानी CBSE 12th Result 2023 पर।
इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने Logging Detail डालने होंगे।
रोल नंबर और DOB जैसे डिटेल डालें और एंटर कर दें।
इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
CBSE Result 2023 : इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
cbseresults.nic.in
cbse.gov.in
cbse.nic.in