झारखंड

चतरा में दो उग्रवादियों समेत चार अपराधियों पर CCA लागू, DC ने आदेश में कहा…

चतरा: पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने सख्त एक्शन लेते हुए दो उग्रवादियों (Two Militants) समेत चार अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA) लागू कर दिया है।

जिनपर CCA लगाया गया है, उनमें TPC उग्रवादी आदेश गंझू, JPC उग्रवादी जय तारकेश्वर गंझू, अमन साहू गिरोह का अपराधी आशीष साव और अफीम तस्कर लल्लू साव शामिल हैं।

DC ने सरकार से किया था अनुरोध

झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 (Jharkhand Crime Control Act 2002) (अंगीकृत) की धारा-12(2) के तहत चारों को निरुद्ध रखने का आदेश दिया गया है।

चतरा DC ने आदेश जारी कर कहा है कि भविष्य में इनके जेल से बाहर आने पर शांति भंग होने की आशंका है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए DC ने सरकार से अनुरोध किया था।

3 महीने तक शक्ति प्रयोग का पावर

गृह विभाग (Home Department) ने अधिसूचना जारी कर चतरा DC को उक्त अधिनियम की धारा के अधीन शक्ति प्रयोग के लिए अगले तीन महीने तक का पावर दिया है।

अपराधकर्मियों के खिलाफ जिले के एसपी और पुलिस विभाग की ओर से जारी आंकड़ों पर के आधार DC ने आदेश जारी किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker