बेरमो : सीसीएलके सुरक्षा गार्डों ने रविवार को तत्परता दिखाते हुए छापा मारकर 75 बोरा कोयला को जब्त कर लिया। सीसीएल कथारा क्षेत्र के सवांग कोलियरी, सवांग वाशरी व जारंगडीह कोलियरी में छापा मारा गया था।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन के नेतृत्व में अहले सुबह क्षेत्रीय गस्ती दल ने छापेमारी की। इस दौरान दर्जनों साइकिलें में भी बरामद की गईं।
छापेमारी में नागेश्वर, नूरुल हौदा, देवांसु कुमार, अशोक कुमार, राजेन्द्र उराव, रवि मुंडा, संजय कुमार दास व होम गार्ड के जवान शामिल थे।